Detection of Iron filling in Tea and Their Health Effect
मिलावट का कारण : लोहे के दुकड़े को कोई मिलाता नहीं लेकिन लापरवाही की वजह से उसमें मिल जाते है।
ज्यादा तर लोहे का टुकड़ा चाय की पत्ती बनाते समय मशीन से आ जाती है जिन्हे फिर बाद में अलग नहीं किया जाता , मजदूरी बचाने के लिए।
दुष्प्रभाव : कैंसर , दिल की बीमारी और पथरी।
Iron Separation technique |
प्रयोग :
Separation of Iron particle at Home |
- लगभग 10 ग्राम चाय की पत्ती किसी पेपर में फैला दे।
- फिर पूरे चाय की पत्ती के ऊपर चुम्बक घुमाये।
- यदि कुछ मात्रा ( लगभग 0.1 मिलीग्राम से कम) में आयरन के टुकड़े चुम्मक में आते हैं तो पूरी पैकेट से आयरन के टुकड़े अलग कर ले।
- और चाय को प्रयोग में लाये।
- अगर ज्यादा आये तो चाय की पत्ती जहाँ से लाये थे उससे शिकायत करें या कंपनी के पैकेट पर दिए कस्टमर केयर पर फ़ोन करके शिकायत करें।
No comments:
Post a Comment