Wednesday, January 07, 2015

चाय की पत्ती में लोहे के टुकड़े की मिलावट की पहचान और अलग करने का तरीका

Detection of Iron filling in Tea and Their Health Effect

मिलावट का कारण  : लोहे के दुकड़े को कोई मिलाता नहीं लेकिन लापरवाही की वजह से उसमें मिल जाते है। 
ज्यादा तर लोहे का टुकड़ा चाय की पत्ती बनाते समय मशीन से आ जाती है जिन्हे फिर बाद में अलग नहीं किया जाता , मजदूरी बचाने के लिए। 

दुष्प्रभाव : कैंसर , दिल की बीमारी और पथरी। 



Iron Separation technique
प्रयोग : 
Separation of Iron particle at Home
  • लगभग 10 ग्राम चाय की पत्ती किसी पेपर में फैला दे। 
  • फिर पूरे चाय की पत्ती के ऊपर चुम्बक घुमाये। 
  • यदि कुछ मात्रा ( लगभग 0.1 मिलीग्राम से कम) में आयरन के टुकड़े चुम्मक में आते हैं तो पूरी पैकेट से आयरन के टुकड़े अलग कर ले। 
  • और चाय को प्रयोग में लाये। 
  • अगर ज्यादा आये तो चाय की पत्ती जहाँ से लाये थे उससे शिकायत करें या कंपनी के पैकेट पर दिए कस्टमर केयर पर फ़ोन करके शिकायत करें। 

No comments:

Post a Comment