Tuesday, December 30, 2014

शहद में मिलावट की जांच - Adulteration in Honey

शहद (HONEY ) शुद्ध नहीं तो जाँचे कैसे ? सहद (HONEY ) में अगर चीनी का घोल मिला है तो वो आपके वजन को घटाएगा नहीं बल्कि बीमारियो को बुलाएगा।  

 Experiment No-1 of 1 

शहद में चीनी के घोल की Testing पानी द्वारा 




१) एक बून्द (drop ) शहद (Honey ) एक गिलास पानी में डाले 

२) यदि शहद की बून्द फैल (disperse ) जाये पानी में तो सहद में चीनी का घोल मिला है 

३) यदि न फैले तो शहद असली है 




------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Experiment No -1 of 2

 शहद में चीनी के घोल की टेस्टिंग रुई (cotton ) या मोमबत्ती (candle ) द्वारा 


 


  • एक रुई (Cotton ) का टुकड़ा या मोम बत्ती  शहद से भिगोये
  • फिर उस रुई के टुकड़े को माचिस से जलाये 
  • यदि वो जल जाता है तो शहद शुद्द है यदि नहीं जलाता है या जलता हैं तो पानी की छिटछिटाहट (Cracking sound ) आती है तो उसमे चीनी का घोल मिला हुआ है





Experiment No - 1 of 3

                                   शहद में पानी का टेस्ट

  • शहद की कुछ बून्द टिश्यू पेपर (ब्लॉटिंग पेपर /पेपर टॉवल ) पर डाले 
  • यदि पेपर गिला हो जाता है या शहद को सोख (Absorb ) कर ले तो 
     शहद में शुगर सिरप मिला हुआ है 

  • यदि Absorb न करे तो शुद्ध HONEY है 

2 comments: