Showing posts with label chini ghol ki milawat sahad me. Show all posts
Showing posts with label chini ghol ki milawat sahad me. Show all posts

Tuesday, December 30, 2014

शहद में मिलावट की जांच - Adulteration in Honey

शहद (HONEY ) शुद्ध नहीं तो जाँचे कैसे ? सहद (HONEY ) में अगर चीनी का घोल मिला है तो वो आपके वजन को घटाएगा नहीं बल्कि बीमारियो को बुलाएगा।  

 Experiment No-1 of 1 

शहद में चीनी के घोल की Testing पानी द्वारा 




१) एक बून्द (drop ) शहद (Honey ) एक गिलास पानी में डाले 

२) यदि शहद की बून्द फैल (disperse ) जाये पानी में तो सहद में चीनी का घोल मिला है 

३) यदि न फैले तो शहद असली है 




------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Experiment No -1 of 2

 शहद में चीनी के घोल की टेस्टिंग रुई (cotton ) या मोमबत्ती (candle ) द्वारा 


 


  • एक रुई (Cotton ) का टुकड़ा या मोम बत्ती  शहद से भिगोये
  • फिर उस रुई के टुकड़े को माचिस से जलाये 
  • यदि वो जल जाता है तो शहद शुद्द है यदि नहीं जलाता है या जलता हैं तो पानी की छिटछिटाहट (Cracking sound ) आती है तो उसमे चीनी का घोल मिला हुआ है





Experiment No - 1 of 3

                                   शहद में पानी का टेस्ट

  • शहद की कुछ बून्द टिश्यू पेपर (ब्लॉटिंग पेपर /पेपर टॉवल ) पर डाले 
  • यदि पेपर गिला हो जाता है या शहद को सोख (Absorb ) कर ले तो 
     शहद में शुगर सिरप मिला हुआ है 

  • यदि Absorb न करे तो शुद्ध HONEY है