Showing posts with label Adulteration in Cake and bakery Products. Show all posts
Showing posts with label Adulteration in Cake and bakery Products. Show all posts

Wednesday, January 14, 2015

केक , कॉफ़ी , चॉकलेट और बेकरी सामान में मिलावट - Detection of Adulteration in Cake, Coffee, Chocolate and Bakery Products


केक , कॉफ़ी , चॉकलेट और बेकरी सामान में मिले हुए अरारोट (starch ) की पहचान : 
Cake

Detection of Cereal Starch as adulterant in Coffee & Chocolate powder: 


  • लगभग १/४ चम्मच सैंपल एक परखनली में ले। 
  • उसमे 3 मिलीलीटर पानी डाले।
  • एक दुआ रहित आग से गरम करे, रंग आने तक। 
  • लगभग 33 मिलीलीटर पोटैशियम-परमैग्नेट और मुरिएटिक एसिड (१:१) रेश्यो में डाले , जिससे रंग चला जायेगा। 
  • फिर उसमे १ % आयोडीन सोलुशन डाले , अगर नीला रंग बने तो उसमे स्टार्च मिला हुआ है।
 चिकोरी की मिलावट कॉफ़ी और चॉकलेट पाउडर में:
 Detection of Chicory in Coffee & Chocolate Powder:

  • जब हम कॉफ़ी या चॉकलेट पाउडर को एक गिलास पानी में छिड़के तो कॉफ़ी और चॉकलेट पाउडर पानी के ऊपर तैरेंगे लेकिन चिकोरी निचे बैठ जाएगी। 
  • चिकोरी पाउडर निचे बैठते समय एक रंग छोड़ती है ज्यादा कारमेल होने के कारण। 
Read more --->
और ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें - http://adulterationkills.blogspot.in/p/blog-page.html