Added color |
मिला हुआ रंग : मिला हुआ रंग सिंथेटिक या प्राकृतिक भी हो सकता है जैसे - बटर येलो , क्रेस ऑरेन्ज GN , सूडान IV , ग्रेस येलो GRN इत्यादि
दुष्प्रभाव : कैंसर और दिमागी बीमारी हो सकती है
जाँच प्रक्रिया :
- लगभग २ ग्राम तेल, कोनिकल फ्लास्क में ले
- उसमें 50 ml हेक्सेन डालकर 10 मिनट तक हिलाये
- मिश्रण को फ़िल्टर पेपर से छाने ,
- छाने हुए मिश्रण को वाटर बाथ पर 10 ml होने तक कंसन्ट्रेट करे
- कंसन्ट्रेट का एक भाग ले और उसमे उतना हि 13 N ईथर सुल्फुरिक एसिड या कॉन्सेंट्रेटेड HCL मिलाये
- यदि एसिड की परत या पूरे मिश्रण का कलर बदलता है या गुलाबी , लाल , बैगनी आता है तो तेल में रंग मिलाया गया है।
- रिफरेन्स : IS 548 पार्ट 2