Saturday, September 03, 2016

पतंजलि में मिलावट, जानिए क्या मिला है पतंजलि शहद में

कुछ लैबो का दावा है इसमे राइस सिरप मिला हुआ है जिसकी पहचान LC-IRMS से की जाती है. लेकिन प्रॉब्लम ये है की पतंजलि कई वेंडर्स से हनी बनवाती कुछ में डिटेक्ट होता है और कुछ सैंपल में नहीं.

ऐसी कोई चीज़ नहीं है जिसमे मिलावट ना हो। मैगी विवाद के बाद लोगो का झुकाव बाबा रामदेव की कंपनी में बनाने वाले प्रोडक्ट की तरफ होने लगा। लोगो को लगा शायद बाबा रामदेव पर विश्वास किया जा सकता है लेकिन अफ़सोस बाबा रामदेव भी लोगो की उमीदों पर खरे नहीं उतर पाए।

No comments:

Post a Comment