HOW TO TEST SHILAJIT PURITY ? शिलाजीत की शुद्धता जाँच

 असली शिलाजीत की पहचान घर पे करे ?

शिलाजीत को पत्थरो का पसीना कहा जाता जो हिमालय की चट्टानों ने रिश रिश कर निकलता है। जिलाजीत बहोत ही लाभदायी तत्व है और इसका उपचार में प्रयोग किया जाता है। 

शिलाजीत में फल्विक एसिड जो हैवी मेटल के साथ जुड़ जाता है और मिनरल के साथ मिल कर कोलोइड्स बनाता। जोकि शरीर के मेम्ब्रेन से आसानी से pass हो जाता है। 

 नकली शिलाजीत क्यों बनाया जाता है :

- कुछ कंपनिया ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इसमे केमिकल, रंग मिला देती है

- ज्यादा पैसे कमाने के लिए। 

- बहोत कम मात्रा में मिलता है। 

- सेक्स समस्याओ के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण है।

शिलाजीत की शुद्धता की जाच :





How to check Shilajit Purity


सोलुबिलिटी : पानी या गर्म पानी में शिलाजीत थोड़ी ही देर में घुल जाता और कोई भी गन्दगी सतह पे नहीं जमती जबकि low quality में कुछ पार्ट्स निचे सतह पे आ जाते है.


इंसोलुबिलिटी – शुद्ध शिलाजीत vodka या अल्कोहल में नहीं घुलता

  मेटल टेस्ट : शुद्ध शिलाजीत हैवी मेटल को अब्सॉर्ब कर लेता है।
एक चम्मच pure शिलाजीत ले उसमे दो ड्राप मरकरी और एक चम्मच वाटर डाल के मिक्स करे। थोड़ी देर में शिलाजीत मरकरी को अब्सॉर्ब कर लेता है।
 

आग के साथ जाच :
जब शिलाजीत को आग के सामने ले जाते है तो शिलाजीत जलता नहीं। बल्कि बुदबुदाहट होती है फिर राख बन जाता है।





No comments:

Post a Comment