मौत का चाईनीज मंझा



सरकार ने पतंग उड़ाने में काम आने वाले ‘चीनी मांजे’ पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि इससे पक्षियों, जानवरों और इंसानों को भी गंभीर चोट आने का खतरा है। ‘चीनी मांजा’ नाइलोन का धागा होता है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि पतंग उड़ाने के लिए चीनी मांजा, अजैविक सिंथेटिक धागे, कांच की परत चढ़े धागे और इस प्रकार के अन्य खतरनाक धागों की खरीद, भंडारण, बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

=========आगे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ====>>

No comments:

Post a Comment